Ad Code

Responsive Advertisement

बंगाल में बीजेपी के 2021 चुनाव के वायदे ।

Bjp के द्वारा किए गए 10 चुनिंदा वादे ।

 

जो वे चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे।

1. सोनार बांग्ला में महिलाओं को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य      सेवा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट ।

2. सोनार बांग्ला में 75 लाख किसानों को पीएम किसान निधि के तहत सालाना ₹10,000 और 3 वर्ष से वाकया ₹ 18000।

3.सोनार बांग्ला में  भूमिहीन किसानों को सालाना             ₹4000 और मछुआरों को सालाना ₹6000 ।

4. सोनार बांग्ला में हर परिवार से नूनतम 1 सदस्य को         मिलेगा रोजगार।

5. सोनार बांग्ला में हर एक परिवार को सोचालय , जल      निकासी और पीने के साफ पानी की सुविधा वाले          पक्के मकान।

6. सोनार बांग्ला में उत्तर बंगाल में नए AIIMS की            स्थापना और उत्तर बंगाल विकास बोर्ड का गठन । 

7. सोनार बांग्ला में चाय बागानों के श्रमिकों की मजदूरी      बढ़ा कर 350 प्रति दिन और प्रजा पट्टा का अधिकार।

8. सोनार बांग्ला में बिना किसी भ्रष्ट चार या भेदभाव के      sc/st जाती प्रमाण पत्र।

9. सोनार बांग्ला में ठाकुर पंचानन वर्मा के योगदान के        सम्मन में ₹250 का फंड ।

10. सोनार बांग्ला में कुछ बिहार में पैरामिलिट्री ट्रेनिंग          सेंटर की स्थापना ।



Post a Comment

0 Comments