Ad Code

Responsive Advertisement

शौर्य दिवस – CRPF क्यों मनाया जाता है ।

यह दिवस उन वीर रनबाकुरेे की सहादत की याद में मनाया जाता है ।

 जिन्होंने 9 अप्रैल 1965 में पाकिस्तान के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन डेजर्ट हाक को मुंह तोड़ जबाव दिया ।
 
पश्चिम पाकिस्तान के अंतराष्ट्रीय सीमा पर रन ऑफ रच्छ, गुजरात में सरदार और टोकी चौकियों का रख रखाव द्वितीय बटिलियां की चार कंपनिया कर रही थी ।

इस दिन लगभग 3:30 बजे पाकिस्तानी सेना की इन्फेंट्री ब्रिगेड ने भारतीय सेना चौकियों पर आक्रमण कर दिया 
बाल के जवानों ने इसका डाट कर मुकाबला किया ।

और बिरता पूर्वक आक्रमण को विफल कर दिया 
इसम पाकिस्तान के 34 जवान मारे गए थे और 4 को जबरन पाकर लिया गया था ।

ये थे शौर्य दिवस के महत्व और उसकी गाथा ।

Post a Comment

0 Comments