Ad Code

Responsive Advertisement

Mishrikand / jicama की खेती कैसे करें ?

हैलो दोस्तो
आज हम आपको यह जानकारी देंगे की मिशारीकंद या jicama की खेती कैसे करें।

पहले आप बाजार से किसी भी अच्छे कंपनी का बीज ख़रीद ले
 ।
इसके लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है।

               Small plant of jicama
Jicama का पौधा 15 से 20 दिनों के बाद कुछ इस पारकर का दिखता है।

इसे उगने में लगभग 90–120 दिनों का वक्त लग जाता है ।

उसकी बुआई सितंबर – अक्टूबर के महीने में कर दी जाती है और दिसंबर के अंत तक में निकाल लिया जाता है।
 
इसका पोधा लत की तरह का होता है। 

इसमें सिंचाई की ज्यादा जरूरत होती है सिंचाई काम होने पर पोधा मुरझा सकता है।

इसके लिए ज्यादा खाद ये फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं है ।

यह बहुत ही लाभदायक फल है। 

इसका दाम जनवरी में लगभग 80– 💯 ₹ किलो होता है ।और यह मार्च अप्रैल तक उगाए जा सकते है।

जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

इसे लगाने के लिए ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है ।

क्योंकि यह लत की तरह होता है जिससे यह अपने आसपास को पूरी तरह से घेर लेता है ।


धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments