Ad Code

Responsive Advertisement

Reserve and production of Iron-ore in India (भारत में लौह अयस्क की संचित मात्रा एवं उत्पादन)

Reserve and production of Iron-ore in India (भारत में लौह अयस्क की संचित मात्रा एवं उत्पादन)
भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार देश में दो हजार तीन सौ करोड़ टन लोहे के सुरक्षित भंडार होने का अनुमान लगाया गया है ।
 परंतु एक अन्य अनुमान के अनुसार देश में लोहे का संचित मात्रा 1771.2 करोड़  टन है जो विश्व के सुरक्षित भंडार का लगभग 10 % भाग है । परंतु औद्योगिक तथा वैज्ञानिक क्षेत्र में कम विकास होने के कारण भारत में लोहे खनिज का उत्पादन कम हो पा रहा है।
  यद्यपि देश में उत्तम कोटि का मैग्नेटाइट तथा हेमेटाइट लोहा निकाला जाता है। 
 एक अनुमान के अनुसार देश में निकाले जा सकने योग्य हेमेटाइट लोग0 14630 मिलियन टन जिसमें 13961 मिलियन टन संसाधन मुख्यता उड़ीसा, झारखंड, कर्नाटक, एवं गोवा में वितरित है । 
मैग्नेटाइट संसाधन 10619 मिलियन टन संसाधन मुख्यता कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश में है ।
 अन्य संग्रह क्षेत्र  गोवा, राजस्थान , तमिलनाडु , असम , नागालैंड , मेघालय,  महाराष्ट्र , बिहार तथा उड़ीसा मै है ।
 भारत विश्व का लगभग 8% लोहा अयस्क निकालता है । भारत लौह खनिज में शुद्ध धातु की मात्रा 50 से 70% होती है।  
भारत में 1950 से 51 में लौह अयस्क का उत्पादन तीन मिलियन टन तथा 2011 में 208 मिलन टन  हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments